पीएम मोदी की काशी में दिखा जोश, खूब बजी ताली थाली और घंटा-घड़ियाल

पीएम मोदी की काशी में दिखा जोश, खूब बजी ताली थाली और घंटा-घड़ियाल


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों ने जबरदस्त जोश दिखाया। काशीवासी रविवार शाम पांच बजे के पहले ही कोरोना के खिलाफ लड़ रहे वीरों के अभिनंदन के लिए तैयार हो गए। पीएम ने सिर्फ पांच मिनट मांगे थे लेकिन काशीवासियों ने उन्हें 15 मिनट से ज्यादा दिये। इन 15 मिनटों में ऐसा लगा, मानों समूची काशी कमरों से निकलकर छतों और बालकनी में आ गई हो। कुछ लोगों ने तो समय से पहले ही घंटा-घड़ियाल और थाली बजाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुन कर पड़ोस के लोग भी जल्दबाजी में अपनी छत पर भागे। घंटा, घड़ियाल, शंख, थाली, कनस्तर बजाते समय सभी के चेहरे पर हर्ष था। 


एक साथ घंटा, घड़ियाल व तालियों से एक अलग ध्वनि पैदा हो रही थी। जितनी दूर तक नजर जाती, लोग छतों व घरों की बालकनियों में  नजर आ रहे थे। शहर के लगभग सभी इलाकों में एक नजारा था। बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं, लड़कियां, सभी पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री के आग्रह को पूरा करने में जुटे थे। हर हर महादेव के घोष के बीच पूरा वातावरण गूंजने लगा था। कुछ लोग बड़े-बड़े डमरू पूरी ताकत के साथ बजा रहे थे। 


जिन घरों के छत खाली थे, उनके पड़ोसी आवाज देकर उन्हें बुला रहे थे। छोटे बच्चे, जिन्हें पता भी नहीं था कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है,  वे भी बड़ों के साथ ताल मिला रहे थे। किसी को कुछ नहीं मिला तो लोहे की दो छड़ें ही लेकर आपस में टकराने लगा। हर छत पर एक बात सामान्य दिखी। यह कि हर परिवार का कोई एक सदस्य घंटा-घड़ियाल बजाने के बजाय हाथ में मोबाइल लिए था। कोई वीडियो बना रहा था तो कोई फेसबुक पर लाइव कर रहा था। 


कर्फ्यू: बटुकों ने फूंका शंख, बजाया घण्टा-घड़ियाल
प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार की शाम पांच बजते ही दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय में छात्रावास के बटुकों ने घंटा-घड़ियाल के साथ शंख बजाया। बटुकों के उत्साह को देखते हुए मोहल्ले के सभी घरों के लोग अपने -अपने  मकान के दरवाजे पर खड़े होकर थाली, ताली व मंदिर की घण्टी बजाने लगे। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गणेश दत्त शास्त्री, डॉ. माधुरी पांडेय, डॉ. पवन शुक्ला, आचार्य चूड़ामणि शास्त्री, डॉ. आमोद दत्त शास्त्री आदि उपस्थित थे।


डॉ. नीरजा माधव ने किया शंखनाद 
वाराणसी। साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव ने सपरिवार शंखनाद कर कोरोना के संक्रमण से देशवासियों को बचाने में लगे डाक्टरों के प्रति आभार जताया है। डॉ. नीरजा माधव के साथ उनके पति और महाबोधि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बेनीमाधव भी थे।